Maharajganj

त्योहारों व चुनाव के मद्देनजर डीएम की अध्यक्षता में हुई पीस कमेटी की बैठक, अवैध शराब व मदाक पदार्थो की बिक्री पर सख्त कार्यवाही के दिये निर्देश

 

 महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-   गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई।बैठक में  होली, ईद सहित आगामी त्यौहारों और लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत बैठक में संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि महराजगंज जिला एक शांतिप्रिय जिला है और पूर्ण विश्वास है कि अपनी परम्परा को कायम रखते हुए जनपद में आगामी त्यौहार भी सकुशल सम्पन्न होंगे लेकिन इसके लिए परस्पर सहयोग व सतर्कता की आवश्यकता है। उन्होंने विद्युत विभाग निर्देश दिया कि जनपद में रोस्टर के अनुसार ही कटौती हो। पीस कमेटी में कुछ क्षेत्रों में शाम की आकस्मिक कटौती का मुद्दा आने पर जिलाधिकारी ने रोस्टर के अनुसार कटौती करने और शाम के समय विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देशित किया। कहा कि अवैध कटौती की स्थिति में जिम्मेदार अधिकारी की जवाबदेही तय करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करें।  जिलाधिकारी  ने साफ-सफाई व स्वच्छ जलापूर्ति हेतु सभी ईओ/बीडीओ को निर्देशित किया और होली व ईद के दृष्टिगत विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया। जिले में अवैध शराब और मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने और प्रवर्तन की कार्यवाही को प्रभावी ढंग से करने हेतु आबकारी और पुलिस विभाग को निर्देशित किया। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष सतर्कता और मादक पदार्थों पर नियंत्रण का निर्देश दिया।  लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत भी किसी प्रकार की भ्रामक खबर को फैलाने अथवा उसके प्रभाव में आने से बचें। उन्होंने कहा कि प्रशासन की भ्रामक और झूठी खबरों पर कड़ी नजर है और ऐसा करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने दोनो समुदायों के प्रबुद्ध लोगों को अधिक से अधिक मतदान हेतु लोगों को प्रेरित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का पालन सुनिश्चित करें और परस्पर समन्वय के साथ काम करें। जनता के साथ भी संवाद बनाये रखें, ताकि त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराया जा सके। पुलिस अधीक्षक  ने कहा कि विगत में प्रशासन को जनपद के दोनो समुदायों के गणमान्य लोगों का बराबर सहयोग व समर्थन मिलता रहा है। प्रशासन द्वारा सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित किए जा रहे हैं, ताकि कोई अप्रिय स्थिति पैदा न होने पाए। उन्होंने जुलूस निकाले जाने की स्थिति में आयोजनकर्ता द्वारा समस्त विवरण के साथ पूर्व में ही जिला प्रशासन को सूचित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी महोदय ने पुलिस अधिकारियों को होली के दौरान बाइक आदि पर दुस्साहसपूर्ण स्टंट करने वालों के विरुद्ध भी कार्यवाही का निर्देश दिया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सतर्क और सक्रिय रहने का निर्देश दिया।  इससे पूर्व दोनों समुदायों के प्रबुद्ध जनों ने पीस कमेटी को संबोधित किया और विभिन्न बिंदुओं से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया।  दोनों समुदायों के प्रबुद्धजनों ने वरिष्ठ अधिकारियों को अश्वस्त किया कि आगामी त्यौहारों को परस्पर सद्भावना व भाईचारे के साथ मनाया जाएगा। बैठक का संचालन शमशुल हुदा ने किया।  बैठक में सभी एसडीएम/सीओ/ईओ, अधीक्षण अभियंता विद्युत वाई.पी. सिंह, डीपीआरओ यावर अब्बास सहित अन्य संबंधित अधिकारी व दोनों समुदायों के सभ्रांतजन उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल